Wednesday, 1 May 2019

4 मई 2019 शनि अमावस्या महोत्सव पर करें शनिदेव का तैलाभिषेक

आगामी 4 मई को देवाधिदेव शनिदेव की आराधना का पावन शनि अमावस्या महोत्सव श्री शनिधाम, असोला, फह्तेपुर बेरी, छत्तरपुर, नई दिल्ली में मनाया जायेगा। अमावस्या श्री शनिदेव की ही नहीं, पितरों की भी प्रिय तिथि है। इस दिन श्री शनिदेव की आराधना करने से व्यक्ति की मनोकानाएं पूर्ण होती हैं तथा उसकी ग्रह जनित सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। इस दिन शनिपूजा व महातैलाभिषेक करने का अद्भुत अवसर है जो व्यक्ति के जीवन को क्षणमात्र में बदल सकता है


No comments:

Post a Comment